Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 67 वां जन्म दिन केक काटकर मनाया गया।



सुनील उपाध्याय 

बस्ती ।जिले मे बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 67 वां जन्म दिन ब्लाक रोड स्थित एक होटल के सभागार में रविवार को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में केक काटकर मनाया गया। 


मुख्य अतिथि मण्डल जोन इंचार्ज के.के. गौतम ने कहा कि सुश्री मायावती ने दलित, वंचित समाज को अधिकार हासिल करने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताआंे और जनता की ताकत से मजबूत सरकार बनायेगी। पार्टी निकाय चुनाव में मजबूती से उतरेगी। उन्होने बसपा सरकार द्वारा कराये गये जन कल्याणकारी कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।


पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये आवाहन किया कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिये एक जुट हो जाय। पार्टी आने वाले निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ेगी और लोकसभा के चुनाव में एकजुटता से निर्णायक जीत दर्ज करेगी। 


कहा कि इसके लिये अभी से बूथ स्तर की तैयारियां तेज करने की जरूरत है। सुश्री मायावती के 67 वें जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम, सुभाष गौतम, संजय धूसिया, कृपाशंकर, आदि ने कहा कि सुश्री मायावती का यह जन्म दिन गरीबों, मजलूमों सताये गये लोगों के लिये संकल्प का दिन है। बसपा सर्व समाज के सहयोग से विजय हासिल करेगी।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेमसागर, राम निरंजन राना, यशवन्त निगम, अतर सिंह गौतम, नायब चौधरी, जय प्रकाश गौतम, रामकरन गौतम, रामचेत निराला, भवानीभीख, रामफेर गौतम, अंकुर मिश्रा, सन्तोष चौधरी, के.सी. मौर्य, अतीत गौतम, सुरेन्द्र गौतम, देशराज गौतम, रामबचन भारती, घिसियावन, के.के. गुप्ता, विशाल कसौधन, जावेद निजामी, वेदकला, अशोक पाल, गुरूदेव निगम, रमेश चन्द्र गौतम, अजय कुमार टिंकू सिंह, झगरू सिंह, शिवम राव, डा. राम जियावन, बनवारीलाल कन्नौजिया, रामदास, डा. दिवाकर, पवन कुमार गौतम, बन्ने प्रधान, सीताराम शास्त्री, अरविन्द सिंह, इनामुल चौधरी, शकील, पंकज, रितेश कुमार, कर्म हुसेन, अब्दुल मलिक चांदनी, सबिता, सुमन, पूनम, अमृता देवी, इशरावती, पुष्पाचन्द्रा, मालती राव, सूर्यमुखी, इन्द्रावती, संजीव कुमार, राजीव राव, शिवकुमार, शिवकुमार, सुभावती के साथ ही बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे