वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पीएम के जी 20 की कमान संभाले जाने पर पुलिस कर्मियों संघ भाजपा महिला मोर्चा ने रंगोली बनाकर स्वागत किया। इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर दो दिनों तक दुनिया के दिग्गज नेताओं की हुई बैठक में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपने पर भारत देश वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। भारत ने एक दिसंबर को आधिकारिक तौर पर जी-20 की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री ने संभाल ली है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 20 देशों की अध्यक्षता करने की खुशी से गदगद जनपद प्रतापगढ़ में पुलिस लाइन परिसर में जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं महिला आरक्षी पुलिस कर्मी बहनों के साथ जी- 20 की रंगोली बनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की कोषाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़े गर्व का विषय है कि आज भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए प्रयासों के कारण यह संभव हो सका। आज जहां पड़ोसी देश भुखमरी के कगार पर हैं और अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में चाइना और पाकिस्तान श्रीलंका जहां टूटते हुए नजर आ रहे हैं तो भारत 21वीं सदी में सशक्त होकर उभरने का काम कर रहा है।
भाजपा के जिला प्रवक्ता राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने कहा कि भारत के लिए जी20 की अध्यक्षता संभालना हर एक भारतीय के लिए गर्व की बात है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ