Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते समय लगी आग में दो घर जलकर हुए राख



एकलव्य पाठक

ईसानगर खीरी:ईसानगर क्षेत्र में गुरुवार को अलग अलग दो गावों में भीषण सर्दी में आग तापते समय लगी आग से दो घर जलकर राख हो गए। आग इतनी तेज थी कि दोनों घरों में रहने खाने को कुछ भी नहीं बचा जिसकी वजह से दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गए है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसानगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकाही मल्लापुर निवासी मोतीलाल पुत्र विशम्भर का घर उस समय जलकर खाक हो गया जब पूरा परिवार अधिक ठंड को लेकर अलाव जलाकर ताप रहे थे। 


अलाव की चिंगारी इनके घर पर गिरने से अचानक आग लग गई जबतक परिवार कुछ समझ पाता तबतक बेकाबू हुई आग ने पूरा घर अपने आगोश में लेकर कुछ ही देर में राख बना दिया।


 वही घटना सरावल गांव निवासी मुरली पुत्र रघुनाथ के यहाँ घटित हुई जहां भी सर्दी को लेकर परिवार अलाव जलाकर ताप रहा था। जिसकी चिंगारी ने पूरे घर को जलाकर राख का ढेर बना दिया।


इस दौरान घर के अंदर रखा हजारों का अनाज,कपड़ा समेत अन्य सामान जलने से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया।


 अचानक लगी आग की जानकारी पीड़ितों ने क्षेत्रीय लेखपाल को दिया जो मौके पर पहुच कर हुए नुकसान का आकलन कर जल्द ही सहयोग करने का अस्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे