Gonda news: बरवार समाज के बैठक में एकजुटता पर जोर | CRIME JUNCTION Gonda news: बरवार समाज के बैठक में एकजुटता पर जोर
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Gonda news: बरवार समाज के बैठक में एकजुटता पर जोर

Top Post Ad



 






राज कुमार वर्मा

सालपुर गोंडा! बरवार समाज गोंडा का बैठक/ अधिवेशन प्रकाश मैरिज हाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसकी अगुवाई प्रमोद कुमार बरवार ने किया तथा संचालन चंद्र प्रकाश बरवार ने किया ।



बैठक का मुख्य विषय समाज में सामाजिक समरसता /एकजुटता और पारस्परिक सहयोग की भावना को बढ़ाना था.बरवार समाज के प्रबुद्ध वक्ताओं ने समाज की स्वस्थ छवि स्थापित करने तथा अपनी उत्कृष्ट पहचान स्थापित करने पर विशेष रूप से केंद्रित रखा ।


जो समाज के बीच से विभिन्न उच्च पदों पर आसीन होकर समाज को गौरवान्वित करते रहें समाज के लोगों ने ऐसे उत्कृष्ट व्यक्तित्व के प्रति आभार व्यक्त किया।


 आज के  कार्यक्रम में डॉ धर्मराज बरवार( पशुधन प्रसार अधिकारी), राजकुमार बरवार (AAP नेता),राकेश कुमार( शिक्षक कानपुर),करुणेश कुमार (लेखपाल), राम करन जी(ADO), प्रदीप कुमार, मोहनलाल (सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर), मनोज कुमार बरवार( पीसीएस)भीम प्रसाद बरवार ( डाक निरीक्षक), शिव सुभाष चंद्र (Ex प्रमुख मुजेहना) , लवकुश कुमार (पूर्व सैनिक),अमरीश कुमार (एआरपी), अंकुश बरवार (एसआई) तथा अन्य सदस्य रूपेंद्र राकेश कुमार बरवार (पेशकार),विनय कुमार,अजय कुमार, विशाल, अनूप कुमार, अंकित कुमार, राज कुमार, शुभम बरवार,प्रिंस,जयनंदन,अमित, विकास, अजीत, अरविंद कुमार ( समाज सेवी), हीरालाल, महेंद्र कुमार अनिल कुमार,ललित,दीपक बरवार, पवन बरवार , राम प्रीत (शिक्षक)आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com