रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के सरयू तट स्थित कटरा घाट पर श्री हनुमान जी मंदिर परिसर में सोमवार को 49 वां विशाल भंडारे का...
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के सरयू तट स्थित कटरा घाट पर श्री हनुमान जी मंदिर परिसर में सोमवार को 49 वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में बच्चों व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस बाल भंडारे के आयोजन की परंपरा शुरू करने वाले जायसवाल परिवार द्वारा भंडारे का आयोजन हुआ। बाल भंडारे के आयोजक शिवानंद जायसवाल ने बताया कि यहां परंपरागत तरीके से वार्षिक बाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
जिसमें आसपास के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों व तमाम विद्यालयों के बालक, बालिकाएं एवं श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। सोमवार को आयोजित इस विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भंडारे के मद्देनजर पुलिस बंदोबस्त भी किया गया।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह खुद देखरेख कर रहे थे तथा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। जिससे भंडारे में आने जाने वाले बालक, बालिकाओं को सुरक्षित आवागमन कराया गया। पुलिस कर्मियों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए मार्ग व सरयू पुल पर सुरक्षित तरीके से गांव तक पहुंचाया।
इस मौके पर सियाराम जायसवाल, कृष्णानंद जयसवाल, परमानंद, राजेश सिंह, अर्जुन मौर्या, काली प्रसाद, अजय कुमार जयसवाल, राम जियावन, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, धर्मराज गोस्वामी, अजीत दीक्षित, रमेश पांडेय, रितेश गुप्ता, पंकज मिश्रा, पंडित शेषकुमार पांडेय, उमा देवी जायसवाल, सावित्री देवी, रीता जायसवाल, रेनू, मंजू, वंदना जायसवाल, रश्मि, गौरव, विवेक, अमन, सौरभ, हीरालाल, मोतीलाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
COMMENTS