बनारसी मौर्या / रामशंकर शर्मा
नवाबगंज(गोंडा)। भगवान विष्णु के पांचवे अवतार भगवान कपिल के जन्मोत्सव के रूप में महंगूपुर में आयोजित 10 दिवसीय महोत्सव का समापन रविवार को सवामणी हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ.
6 जनवरी से महोत्सव की शुरुआत वाल्मीकि रामायण कथा के साथ हुई. अयोध्या के व्यास पं ध्रुवचंद्र जी महाराज ने कथा का रसपान कराया.
रविवार को सवामणी हवन के बाद 12 बजे भगवान कपिल का प्रकटयोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया. भगवान 56 प्रकार के मिष्ठान का भोग भी लगाया गया. शाम को भंडारे में क्षेत्रीय हजारों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया.
मकर संक्रांति पर प्रत्येक वर्ष भगवान कपिल का जन्मोत्सव मनाया जाता है.कार्यक्रम कैसर गंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह, तरबगंज विधायक प्रतिनिधि मनोज पाण्डेय, सतीश चन्द्र पांडेय नवाबगंज नगर पालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह,शारदाकांत पाण्डेय,प्रधान कक्के पाण्डेय, लालजी सिंह, विष्णु सिंह रामशंकर शर्मा शरदपांडेय सहित तमाम लोग शामिल हुए
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ