पंश्याम त्रिपाठी
गोण्डा । रविवार देर सायं थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गाँव रहने वाले युवक का नवाबगंज-मनकापुर मार्ग पर अनियंत्रित तेज रफ्तार गाड़ी की ठोकर लगने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घायल अवस्था में उसे जब सीएचसी लाया गया तो वहां इमर्जेंसी में अधीक्षक समेत अन्य डाक्टर नदारद मिले।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी युवक सुनील कुमार यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र राम गुलाम यादव रविवार की शाम को लगभग 8:40 बजे नवाबगंज बाजार से पैदल अपने घर जा रहा था कि सिरसा फार्म के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी ।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर आये तो देखा कि घायल अवस्था पड़ा उसका पड़ौसी सुनील है ।
लोगों ने घटना कि सूचना प्रधान और घायल के परिजनों को दी प्रधान हाफिज अली और परिजन उसे पहले कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले गए जंहा उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया जिसके बाद परिजन उसे नवाबगंज सीएचसी लेकर पंहुचे जहां उसे आयुष चिकित्सक अनूप तिवारी ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चाचा दौलत राम यादव ने बताया कि ड्यूटी पर कोई भी डाक्टर मौजूद नही मिले।मौक़े पर मौजूद फार्मेसिस्ट ओम नरायन मिश्रा ने फोन कर के आयुष चिकित्सक अनूप तिवारी को बुलाया और उन्होंने घायल को मृत घोषित कर दिया, घटना बाबत प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा गया है।
गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।इस घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों ना होने से स्थानीय लोगों ने रोष जताया।
वहीं जिलाधिकारी और सीएमओ के सख्त निर्देश के बाद भी अधीक्षक और इमर्जेंसी में डॉक्टरों का मौजूद ना मिलना बड़ी लापरवाही को उजागर कर रहा है जिससे भविष्य में लोगों को सही समय पर इलाज मुहैया होना मुश्किल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ