पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गाँव में दिन दहाड़े प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान की जा रही है लेकिन जिम्मेदार केवल निगरानी कर रहे हैं जिसके कारण वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वह धड़ल्ले से दिन-दहाड़े हरे पेड़ों के साथ ही प्रतिबंधित पेड़ों पर भी आरा चलाने से नहीं हिचकिचा रहे हैं।
इन्ही वन माफियाओं के चलते थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 20 से भी अधिक वैध और अवैध आरा मशीने चल रही हैं जबकि मात्र चार आरा मशीनों का ही लाईसेंस है ।
ताजा मामला हरिवंशपुर गाँव के ठकुरन पुरवा मजरे का जहां रविवार को दिन-दहाड़े प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान की जा रही थी जिसकी शिकायत किसी ग्रामीण द्वारा वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक से की।
शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए वन दरोगा अरूण कुमार तिवारी को मौके पर भेजा। जहां अवैध रूप से तीन पेड़ कटे पाये गये। बतातें चलें कि लगभग एक हफ्ते पहले गाँव में ही निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास दिन में ही वन माफियाओं के द्वारा लगभग 200 सागौन के पेड़ काटकर उठा ले गए।
वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि ठकुरन पुरवा में मौके पर पहुंच कर पेड़ काटने की मशीन जब्त कर ली गई है मौके पर तीन हरे पेड़ कटे पाए गए जिनमें एक नीम और एक शीशम का पेड़ था। लकड़ी जब्त कर सुपुर्दगी कर दी गई है ।
यह अवैध कटान राम अभिलाख यादव उर्फ डाक्टर द्वारा कराई जा रही थी।वहीं पानी की टंकी के पास शशांक चतुर्वेदी उर्फ संतोष के खेत में लगे अवैध रूप से काटे गए सागौन के पेड़ों के मामले में भगेलू यादव पर 12 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ