आर पी तिवारी
इटियाथोक, गोण्डा। सोमवार को प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष की अगुवाई में ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों से संबंधित प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन वीडीयो व कार्यक्रम अधिकारी को संयुक्त रूप से सौंपा ।
इस दौरान प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी के साथ क्षेत्र के तमाम प्रधान गण मौजूद रहे। दिए गए ज्ञापन में अंकित पांच प्रमुख मांगों में एनएमएमएस एप पर मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति दिन में दो बार लगाने की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 213 से बढ़ाकर 400 रुपए की जाए, राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को प्रदेश में लागू किया जाए, जनप्रतिनिधियों के सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता दी जाए, डाटा एंट्री ऑपरेटर, केयरटेकर व ग्राम प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से की जाए आदि मांगे शामिल है।
प्रधान अशोक कुमार वर्मा, पंकज सिंह, इबरार खान, राजकुमार वर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, लल्लन तिवारी, हदीस उल्लाह, मोहम्मद फारूक, मुजीब खान, रामू सिंह, रामफेर वर्मा सहित तमाम प्रधानगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ