यूपी जनर्लिस्ट एसोसिएशन इकाई मनकापुर के बैनर तले श्री बानगढ़ देवी मंदिर मे खिचड़ी चढ़ाने व खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन | CRIME JUNCTION यूपी जनर्लिस्ट एसोसिएशन इकाई मनकापुर के बैनर तले श्री बानगढ़ देवी मंदिर मे खिचड़ी चढ़ाने व खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

यूपी जनर्लिस्ट एसोसिएशन इकाई मनकापुर के बैनर तले श्री बानगढ़ देवी मंदिर मे खिचड़ी चढ़ाने व खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन


                           वीडियो



लेडी सिंगर अग्रजा सिंह (बेबो) द्वारा किया गया मां भगवती आराधना 

लेडी सिंगर बेबो


मइया बानगढ़ वाली के श्री चरर्णों में खिचड़ी चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओ का लगा रहा ताँता 

राज कुमार वर्मा

सालपुर गोंडा। मकर संक्रांति के पावन .पर्व पर नगर के प्रसिद्ध मंदिर  में खिचड़ी चढ़ाने व खिचड़ी प्रसाद भोज का आयोजन किया गया।  लेडीस सिंगर द्वारा भगवती आराधना की गई । जिसमें नगर  की माताए/बहनें व नगर वधूओ, ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।


रविवार को कस्बे के मध्य स्थित प्रसिद्ध  श्री बान गढ़ देवी मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर यू0पी0 जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा ) इकाई मनकापुर के बैनर तले तहसील अध्यक्ष  अमर चंद्र गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रातः काल से ही मन्दिर परिसर में खिचड़ी चढ़ाने  को लेकर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा । 


मां भक्तों ने मइया  बान गढ़ वाली के श्री चरणों में  खिचड़ी चढ़ाई और  खिचड़ी भोज (प्रसाद )ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। 


मकर संक्रांति के  पर्व पर मंदिर प्रांगण में आई0टी0आई0 लि0 मनकापुर के आवासीय परिसर संचार विहार से आई  लेडीज सिंगर "अग्रजा सिंह" (बेबो) द्वारा भक्त मयी भजनों से मइया बानगढ़ वाली का गुणगान किया गया।


भजन गायिका द्वारा  गाया गया भजन

मइया शेर पे सवार, रुपवा मनवा मोहत बा



 भक्ती से ओतप्रोत मधुर भजनों को सुनकर मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी ।


भगवती आराधना मैं नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए दर्जनों माताओं/ बहनों ने माता रानी की भजनों पर तालियां बजाते हुए भाव विभोर होकर नृत्य करने  लगी। 


मां भक्तों ने मइया बानगढ़ वाली की जय, वैष्णो माता की जय, बाला जी सरकार की जय के गगनभेदी जयकारे से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। 


सर्वप्रथम आयोजक द्वारा मां भगवती को फूल - माल्यार्पण व श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया 

 

तत्पश्चात भजन गायिका द्वारा श्री गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ  माँ भवानी की आरती उतारी गयी। 


इक्कीस  ब्राह्मणों को खिचड़ी भोज (प्रसाद ) ग्रहण कराया गया। और सभी ब्राह्मणों को तहसील अध्यक्ष अमर चंद्र गुप्ता ने महावीर पत्रा (पंचांग ) व  दान - दक्षिणा दिया। और  सभी ब्राह्मणों के चरण छूकर  आशीर्वाद लिया ।


कार्यक्रम के अंत में (उपजा) इकाई मनकापुर  तहसील अध्यक्ष  ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


खिचड़ी भोज कार्यक्रम में मनकापुर बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी अतुल कुमार गुप्ता (जुगनू ) का सहयोग सराहनीय रहा।



पूर्व में सूचना देने के बावजूद सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रांगण में एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं रहा।


माँ भगवती आराधना के मौके पर, सभासद सुरेंद्र कुमार गुप्ता (पन्नी लाल) , दिवाकर सिंह ,संरक्षक माता प्रसाद उपाध्याय, सुरारी कसौधन ,अमित कसौधन (पिन्टू) , शैलेंद्र कौशल श्रीवास्तव, आर,एन, शर्मा, आशीष उपाध्याय, रमेश तिवारी, जिला सह मंत्री सरोज मोरिया, संरक्षक रामकृपाल गिरी, उपाध्यक्ष जिताऊ राम मोरिया, संतोष शुक्ला ,शिवम श्रीवास्तव, महामंत्री श्रवण कुमार, गौरक्षा प्रमुख नंदिनी नगर,सन्तोष कसौंधन (बड़कन), राजकुमार पटवा, महेश मोदनवाल,विशाल कसौंधन पवन कसौधन (ननकनू) ,समेत नगर के दर्जनों गणमान्य लोग व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे