रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा) सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा माह के तहत उड़ान फाउंडेशन के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमो के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया।
मंगलवार को नेता सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के उपलक्ष में तथा सड़क सुरक्षा माह के तहत उड़ान फाउंडेशन के बच्चों ने मानव श्रंखला बनाकर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
बच्चों ने दो पहिया वाहनों पर हेलमेट प्रयोग करने व दो ही सवारी बैठ कर चलने चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर चलने, हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबधी प्रपत्रों को साथ रखने, यातायात के नियमों का पालन करने करने की अपील की।
इस उपलक्ष में उड़ान फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजिया यास्मीन ने बच्चों को नेता सुभाष चंद्र बोस के जीवन बारे में बताते हुए बच्चों को उनके बताये आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ