Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलियाकलां:क्रमिक अनशन पर लगे चीनी मिल मुर्दाबाद के नारे



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।बकाया भुगतान जल्द दिलाए जाने की मांग को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन सोमवार को भी जारी रहा। अनशन में शामिल हुए किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद के साथ चीनी मिल प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाए। 


बकाया भुगतान को लेकर हर साल किसानों को धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी पिछले वर्ष के भुगतान के साथ नए वर्ष के भुगतान की मांग को लेकर किसान लगातार आंदोलन की राह पर हैं। 


15 जनवरी को आयोजित महापंचायत में पांच करोड़ रुपए प्रतिदिन किसानों के खातों में डाले जाने की सहमति के बाद 15 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को किसानों ने स्थगित कर दिया था। दो दिन तक धरना प्रदर्शन के स्थगित रहने के बाद बुधवार से किसान क्रमिक अनशन पर बैठ गए थे। 


शनिवार को चीनी मिल गेट के बाहर किसानों के द्वारा किए जा रहे क्रमिक अनशन को क्षेत्र के किसानों ने अपना समर्थन दिया था। किसानों ने शासन व प्रशासन से उनकी फसल के भुगतान की समस्या का निस्तारण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई थी। किसान नेता जगपाल सिंह जग्गा ने बताया कि बकाया भुगतान न मिलने तक क्रमिक अनशन लगातार जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे