अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा :बभनजोत ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल ने शुक्रवार को फीता काटकर रोजगार मेले का उद्घाटन किया । क्षेत्र के कई बेरोजगार युवक-युवतियों ने बभनजोत ब्लाक में लगे रोजगार मेले में पहुंचकर फॉर्म भराया और रजिस्ट्रेशन कराया ।
प्रदेश की योगी सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित कर रही है ।
इसी कड़ी में शुक्रवार को बभनजोत ब्लाक के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें सेवायोजन कार्यालय गोंडा एवं कई प्राइवेट सेक्टर के इंस्टॉल पर बेरोजगारों का रोजगार हेतु आवेदन फॉर्म लिया गया ।
छात्राओं ने जाहिर की खुशी
रोजगार मेले में पहुंची बीए फाइनल की छात्रा रचना वर्मा ने बताया कि उन्हें आज रोजगार मेला के आयोजन की सूचना मिली थी, इसलिए वहां पहुंची हैं वह पिछले तीन-चार महीने से जॉब की तैयारी कर रही थीं. अब उन्हें जॉब मिलने की आशा है, इससे वह काफी खुश हैं.
दूसरी छात्रा सत्या वर्मा जो इंटरमीडिएट पास है ने बताया कि घर की आर्थिक हालत कमजोर है और उन्होंने रोजगार मेले के बारे में मोबाइल से जानकारी मिली थी इसलिए वह आज रोजगार मेले में रोजगार के लिए आई हैं ।
बभनजोत खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रोजगार मेले का आयोजन किया गया इसमें पूरे क्षेत्र से सरकारी अधिष्ठानों के साथ ही प्राइवेट सेक्टर से सर्विस सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कई कंपनियों ने हिस्सा लिया था ।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले जैसे मंच से युवाओं को अपनी मनपसंद जॉब पाने का अवसर मिलता है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ