यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज गोंडा: युवा समाजवादी नेता वह जिला पंचायत सदस्य अमर यादव ने आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई गांव में पहुंचकर गरीबों को कंबल बांटा ।
कड़ाके की ठंड में लाचार , असहाय व गरीबों को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के युवा नेता व जिला पंचायत सदस्य ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र 301 गौरा के विभिन्न कस्बों बैजपुर, नाथपुर, फरेंदा, सीतारामपुर ग्रांट,अलाउद्दीपुर,जलालपुर, बुधनी बाज़ार एवं दौलतपुर ग्रांट के दर्जनों गांवों में भ्रमण कर लोगों का कुशलक्षेम लिया।
शीतकाल में बढ़ती ठंड के मद्देनजर घर घर जाकर व कैंप लगाकर कम्बल वितरण कर बुजुर्गों, असहाय व असमर्थ लोगों को सहयोग प्रदान कर उनको ठंड से बचाने सहयोग प्रदान किया l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ