Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जागरूक व समाज के प्रति समर्पित मतदाता ही लोकतंत्र के सजग प्रहरी:कृष्ण अवतार भाटी



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि जागरूक व समाज के प्रति समर्पित मतदाता ही लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं।



जातिवाद,क्षेत्रवाद व साम्प्रदायिकता से ऊपर उठकर किया गया मतदान ही सक्षम व सम्रद्ध भारत का निर्माण करेगा।मतदान दिवस को भी धार्मिक व राष्ट्रीय पर्वों की तरह मनाना चाहिए।


वैसा ही उत्साह दिखना चाहिए।सामाजिक विज्ञान शिक्षिका शालिनी चौधरी ने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ लोकतंत्र के लिये शत प्रतिशत मतदान बहुत जरूरी है।


मतदान के प्रति उदासीनता लोकतंत्र के लिये शुभ संकेत नहीं है।इस तरह के कार्यक्रम मतदाताओं के मन में लोकतंत्र के प्रति सकारात्मक भाव उतपन्न करते हैं।इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में अर्पिता वर्मा,श्रद्धा शाह व अंकिता ने क्रमश प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।


चित्रकला प्रतियोगिता में संजना वर्मा,पूजा व वंशिका शर्मा ने क्रमश प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।मधु पांडेय, कृतिका वर्मा, अर्चना शुक्ला, अखिलेश वर्मा व अवधेश वाजपेयी ने भी अपने विचार प्रकट किये।कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान शिक्षिका माया वर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे