Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:गाजे बाजे के साथ भटनी करपात्री धाम मे निकली शोभा यात्रा, बागेश्वर धाम के गूंजे जयकारे



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। रानीगंज कैथौला क्षेत्र के भटनी में स्वामी करपात्री जी की जन्मस्थली में मंगलवार को सनातन धर्म शोभा यात्रा निकाली गयी। 


वहीं गौरीशंकर धाम में सामूहिक सुंदरकाण्ड व हवन पूजन तथा महाप्रसाद को ग्रहण करने मे भी श्रद्धालुओं को आस्था से सराबोर देखा गया। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री को धर्मानुरागियों के नैतिक समर्थन को लेकर निकली शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म का जयघोष किया। 


यात्रा का शुभारंभ गौरीशंकर धाम से धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी की जन्मस्थली स्थित मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ बागेश्वर धाम के जयकारे से भी गुंजायमान हो उठी दिखी। 


शोभा यात्रा में श्रद्धालु युवाओं के साथ छात्र छात्राओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों व महिलाओं को भी उत्साहजनक भागीदारी मे देखा गया। स्वामी करपात्री जी की प्रतिमा पर पुष्पार्जन के साथ शोभा यात्रा गौरीशंकर धाम पहुंची। भटनी बाजार मे शोभा यात्रा जिस रास्ते से निकली उस पर व्यापारियो तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पवर्षा कर भी आस्था को सुगंधित करते देखा गया।


 इसके बाद धाम मे सामूहिक सुंदरकाण्ड का संगीतमयी आयोजन हुआ। सुंदरकाण्ड पूर्ण होने के बाद यहां हवन पूजन मे भी श्रद्धालुओं को आस्थामय देखा गया। सुुंदरकाण्ड को लेकर महाप्रसाद को ग्रहण करने के लिए देर शाम तक श्रद्धालु धाम में पंक्तिबद्ध दिखे। 


शोभा यात्रा की सुरक्षा को लेकर लालगंज प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल स्वयं भारी फोर्स के साथ मुस्तैद दिखे। शोभा यात्रा में पूर्व प्रधान अशोक सिंह, राकेश चतुर्वेदी, संतोष तिवारी, संजय तिवारी, प्रधानाचार्य उमेश प्रताप सिंह, रमेश तिवारी, दददू सिंह, तारा प्रसाद तिवारी, राजू केसरवानी, राजेन्द्र सिंह, राकेश त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, डा. देवानंद मिश्र, रामबाबू मिश्र, राहुल सिंह, उमाशंकर तिवारी को सराहनीय प्रबंधन मे देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे