आनंद गुप्ता
पलिया कलां नगर की यथार्थ सेवा समिति विगत लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणीय भूमिका निभाती चली आ रही है आज नगर सहित दूर-दूर तक यथार्थ सेवा समिति का नाम प्रमुख समाज सेवी संस्थाओं में लिया जाता है।
शुक्रवार को नगर के माहौर वैश्य धर्मशाला में, बीना गुप्ता के नेतृत्व में समिति की सभी सदस्यों व पदाधिकारियों के सहयोग से तिपहिया रिक्शा चालकों, ठेलिया वालों एवं जरूरतमंदों में , कंबलो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीना गुप्ता ने कहा कि आज तिपहिया रिक्शा चालक सबसे ज्यादा मजबूर हैं क्योंकि ई रिक्शा के होते हुए कोई भी तिपहिया रिक्शे पर नहीं बैठता है वह मेहनत करते है परंतु ई-रिक्शा के होते हुए उनको सही आमदनी नहीं हो पाती है वह अपने घर का गुजारा जैसे तैसे कर पाते हैं इसलिए उन्होंने उनमें कंबल का वितरण किया।
उन्होंने कहा कि जो तिपहिया रिक्शा चालक है उनको भी ई रिक्शा मिलना चाहिए जिससे वह अपने घर का गुजर-बसर सही से कर सकेंगे इसके लिए वह पूर्ण प्रयास करेंगी उन्होंने कहा कि हमारी समिति हमेशा से गरीब व असहाय लोगों की मदद करती चली आ रही है और हमेशा करती रहेगी समाज सेवा के कार्यों में हमारी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान मिलता है जिस वजह से हम सब मिलकर , गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर पाते हैं ।
अतिथि के रुप में पधारे भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक अवस्थी ने कहा कि बीना गुप्ता के नेतृत्व में चल रही , यथार्थ सेवा समिति द्वारा हमेशा उत्कृष्ट कार्य किए जाते रहे हैं , इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों में कंबल वितरण कर समिति ने एक उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किया है और मैं समिति के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
महामंत्री दीपशिखा गुप्ता ने कहा कि शीतलहर में समिति के माध्यम से लगातार गरीबों की सहायता करने का क्रम जारी रहेगा ऐसी सर्दी में कोई भी गरीब व असहाय व्यक्ति ठंड से परेशान ना हो क्योंकि इसके लिए समिति के लोग नगर में भ्रमण कर जरूरतमंदों को चिन्हित करने का कार्य निरंतर कर रहे हैं अंत में उन्होंने आए हुए अतिथियों का आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में, समिति की कोषाध्यक्ष सुधा मिश्रा पुष्पा गुप्ता ,पुष्पा अग्रवाल, जयंती बरनवाल, शशी गुप्ता, उर्मिला शुक्ला दया गुप्ता ,लक्ष्मी सिंह, मीनाक्षी गुप्ता, इंदिरा श्रीवास्तव नीलम गुप्ता सुशीला गुप्ता रेनू गुप्ता, दया गुप्ता किरण जायसवाल, अभिषेक गुप्ता निशांत अवस्थी ,विवेक महाजन ,डॉ मुकेश गुप्ता सहित समिति के कई सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ