रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के गौहानी गाँव की एक महिला ने समाधान दिवस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा पाँच बार शिकायत कर चुकी हूँ और कार्रवाई नही हो रही है।
बताते चले का दिनाँक 14/01/2023 को थाना समाधान दिवस में तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी निवासी सुमन पाण्डेय ने पहुंचकर पड़ोसी के खिलाफ शिकायत की और कहा घर के बगल रहने वाले लोग नाजायज तरीके से परेशान कर रहे आये दिन धमकी देते हुए हमारी जमीन कब्जा कर रहे है ।
रोकने पर अमादा फौजदारी हो जाते है जिससे मै बहुत परेशान हूँ वा गरीब हूँ साहब किसी तरह मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट पालती हूँऔर विपक्षी लोग पैसे वाले है वा बराबर परेशान करते रहते है ।
हमारा छत पर लगा पनारा तोड़ दिए है वा मोरंग गिट्टी सरिया आदि दिवाल मे सटाकर रखते है जिससे दिवाल छतिग्रस्त होरही है जिसकी पाँच बार शिकायत कर चुकी हूँ समाधान दिवस मे लेकिन कोई कार्रवाई नही होरही है पुलिस जाती है और विपक्षी से मिलकर वापस चली आती है।
अब सवाल ये उठ रहा है की समाधान दिवस सरकार की मुख्य प्राथमिकताओ मे है की जनता की समस्याओ का समाधान तय वक्त होसके और दौड़भाग से मुक्ति मिले लेकिन पाँच बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई ना होना समाधान दिवस पर सवालिया निशान लगा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ