अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा :नए साल के शुरुआत से ही कंप कपाती ठंड की शुरुआत हो गई । एक तरफ जहां स्कूल और कॉलेज बंद हो गए वहीं दूसरी तरफ कपकपाती ठंड ने लोगों का चलना फिरना भी मुहाल कर दिया था ।
सुबह के समय कोहरे की बूंदे बारिश बनकर बरस रही थी जिसके चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए थे । रात में पारा दहाई अंक से नीचे तक खिसक आता था
नए साल की शुरुआत से ही सर्दी का सितम लगातार जारी था लेकिन शनिवार को सुबह निकली तेज धूप से जहां एक तरफ लोगों को कई दिनों से हो रहे गलन से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ गर्मी का पारा भी ऊपर उठा ।धूप का तापमान बढ़ने पर कई लोगों ने धूप मे बैठकर धूप का आनंद लिया ।
शनिवार को सुबह से ही धूप निकलने से जिले भर के लोग इसे खुश ईश्वर को दिया धन्यवाद कहा कड़ाके की ठंड से जहां जिले के लोग परेशान थे वहीं शनिवार को एकाएक तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से मिला राहत ईश्वर को कहा धन्यवाद!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ