Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BASTI NEWS:सांसद खेल महाकुंभ: समापन समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य होंगे



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। 11 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ अब समापन की ओर बढ़ चला है। 11वें दिन शनिवार को समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे। 



यह जानकारी सांसद हरीश द्विवेदी ने दिया। आयोजन के नौवें दिन अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद खेल महाकुंभ के कार्यकर्ता तथा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

            


 सांसद खेल महाकुंभ मे प्रतियोगिता के 10वें दिन खेल प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि कबड्डी सीनियर बालक वर्ग का फाइनल वाई0एस0जी0 सुरक्षा एकेडमी बनाम अशोक कुमार इण्टर कालेज छावनी विक्रमजोत के बीच खेला गया जिसमे वाई0एस0जी0 सुरक्षा एकेडमी विजेता एवं अशोक कुमार इण्टर कालेज छावनी विक्रमजोत उप विजेता रही।


 फुटबाल जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मे आदित्य यादव बनाम यश विशनानी के बीच खेला गया जिसमे आदित्य यादव की टीम विजेता एवं यश विशनानी की टीम उप विजेता रहा। फुटबाल सीनियर बालक वर्ग के फाइनल का मुकाबला विवेक पाण्डेय एवं विनय के बीच खेला गया जिसमे विवेक पाण्डेय की टीम विजेता एवं विनय की टीम उप विजेता रहा।


 फुटबाल जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल का मुकाबला वैष्णवी पाल बनाम पूर्वी सिंह के बीच खेला गया जिसमे वैष्णवी पाल की टीम विजेता एवं पूर्वी सिंह की टीम उप विजेता रही। फुटबाल सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबला मुस्कान पाण्डेय बनाम सरिता चैधरी के बीच खेला गया जिसमे मुस्कान पाण्डेय की टीम विजेता एवं सरिता चैधरी की टीम उप विजेता रही। 


वालीबाल जूनियर बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला स्वाती बनाम अर्चना पाल के बीच खेला गया जिसमे स्वाती की टीम विजेता एवं अर्चना पाल की टीम उप विजेता रही। हैण्डबाल जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबल स्टेडियम रेड बनाम स्टेडियम ब्लू के बीच खेला गया जिसमे स्टेडिय रेड विजेता एवं स्टेडियम ब्लू उप विजेता रही।


 हैण्डबाल सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबला एम0के0स्पोटर्स बनाम लक्ष्य एकेडमी के बीच खेला गया जिसमे एम0के0स्पोर्टस विजेता एवं लक्ष्य एकेडमी उप विजेता रही। 1500 मी0 बालक जूनियर वर्ग के फाइनल मे दुर्गेश मौया प्रथम, आलोक कुमार द्वितीय, रोशन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 1500मी0 बालक सीनियर वर्ग के फाइनल मे कपिल प्रथम, अमन सिंह द्वितीय, विशाल वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


1500मी0 बालिका जूनियर वर्ग के फाइनल मे पूर्वी सिंह प्रथम, संध्या द्वितीय, शिमना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500मी0 बालिका सीनियर वर्ग के फाइनल मे संजना प्रथम, सुष्मिता सिंह द्वितीय, शिखा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाॅकी जूनियर बालिका का फाइनल मुकाबला स्टेडियम ट्रेनिज बनाम रणवीर इण्टरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमे स्टेडियम ट्रेनिज विजेता एवं रणवीर इण्टरनेशनल स्कूल उप विजेता रहा। 


हाॅंकी सीनियर बालिका का फाइनल मुकाबला स्टेडियम ट्रेनिज बनाम सोनी -11 के बीच खेला गया जिसमे स्टेडियम ट्रेनिज विजेता एवं उप विजेता सोनी-11 रहा। 

           

    निर्णायक की भूमिका मे श्री संजय शर्मा क्रीडाधिकारी, प्रमोद कुमार जायसवाल, मो0 आशिफ खान, विकास कुमार सोनकर फिरोज खान, बब्बन पांडेय, सुशाील चैधरी, राहुल कुमार, विकास चैरसिया, अमन दूबे महेन्द्र सिंह, शिव शंकर यादव, रणधीर यादव, अजय श्रीवास्तव अनुराग कुमार, राशीद अहमद, मो0 आसिफ खान, मंजीत सिरताज सिंह, राकेश सिंह, अरूण कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार, हिमांशु सोनी, रज्जब शाह, रामतौल, सुनील सिंह, राम सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, राम कुमार वर्मा, शशांक शुक्ला, चन्दन उपाध्याय, राजन ठाकुर, दीपक सोनी, अमरनाथ चौरसिया, महेन्द्र सोनकर उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे