Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Lalganj News:अलग अलग दुर्घटना में दो हुए जख्मी, एक रेफरLalganj News: Two injured in separate accidents, one referred



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। बाइक अनियंत्रित होने से गुरूवार की रात ट्रक से टकराकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं शुक्रवार की सुबह ट्रक चालक को नींद आ जाने से हुई दुर्घटना मे चालक भी जख्मी हो गया।


 पहली दुर्घटना गुरूवार की रात आठ बजे लालगंज कोतवाली के वर्मा नगर के समीप नेशनल हाइवे पर हुई। खजुरी निवासी विपिन तिवारी 26 पुत्र स्व. रामशिरोमणि लालगंज से बाइक से घर जा रहा था। 


वर्मा नगर के समीप आगे चल रही एक ट्रक मे बाइक सवार असंतुलित होकर टकरा गया। दुर्घटना मे विपिन को गंभीर चोटें आ गयी। मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर ले आयी। 


यहां उसकी गंभीर दशा देख चिकित्सको ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर दूसरी दुर्घटना शुक्रवार की सुबह करीब छः बजे लालगंज कालाकांकर मार्ग पर हुई। 


रामपुर बावली की तरफ से लालगंज होते हुए फैजाबाद जा रही ट्रक के चालक को झपकी आ गयी। अझारा के समीप ट्रक अचानक एक पेड से टकराते हुए विद्युत पोल से टकरा गयी। दुर्घटना मे विद्युत पोल उखडकर गिर गया। जिससे तार भी टूटकर गिर गये। 


चालक कुचेहरा बाजार फैजाबाद निवासी अब्बास अली के पुत्र नबाब अली 45 को चोटें आ गयी। सूचना मिलने पर लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले आयी। इधर ट्रक के विद्युत पोल मे टकरा जाने से विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे