Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में एक-दूजे के हुए 176 जोड़े।

 


पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

 गोण्डा:नवाबगंज कस्बे के नगर पालिका न्यू मैरिज हॉल के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के गरीब परिवार के 176 जोडों का विवाह सकुशल सम्पन्न हुआ।समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री और विशिष्ट अतिथियों में नगरपालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा वैवाहिक जोडों को 10 हजार रुपये का सामान जिसमें 51 पीस, साड़ी 02 सेट, पैंट-शर्ट का कपड़ा, स्टील परात, प्रेशर कूकर, थर्मल बोतल, स्टील भगौना, कड़ाही और चांदी की पायल-बिछिया भेंट किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि गरीबी की अब किसी बेटी के हाथ पीले होने में बाधा नहीं बनेगी। नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी नवविवाहित जोडों को शुभकामनाएं दीं। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना भाजपा सरकार की बहुत अच्छी योजना है सभी पात्र लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर विवाह हेतु आये सभी जोडों और उनके परिजनों के लिए भोजन और जलपान की भी उत्तम व्यवस्था की गयी थी। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में तरबगंज तहसील के सभी विकास खंडों से 176 जोडों का विवाह कराया गया है जिनमें से 04 जोड़े जोकि अल्पसंख्यक समुदाय के थे उनका निकाह इस्लामिक रीति-रिवाज से और शेष का हिंदू विवाह पद्धति से सम्पन्न कराया गया है। वैवाहिक जोडों को प्रमाण पत्र भी दिया गया है साथ ही वैवाहिक जोडों के खाते में 35000 की धनराशि भी भेजी गई है ।इस अवसर पर नवाबगंज के 42 वजीरगंज के 45 तरबगंज के 53 और बेलसर के 31 जोडों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर जीवन भर साथ रहने का प्रण लिया। इस दौरान पर खंड विकास अधिकारी नवाबगंज राघवेंद्र प्रताप सिंह, वजीरगंज विजय कांत मिश्रा,बीओपीआरडी प्रिया यादव, एडीवो पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, ग्राम विकास अधिकारी शिवम कुमार, रीतू भारती, सचिव अनिल गौतम, पवन गौतम, अनुपमा सिंह, पवन गुप्ता, पप्पू यादव अनिरुद्ध सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे