राम जनक वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुरस्कार घोषित/गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे । जिसके क्रम में थाना कौड़िया पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
गुरुवार को थाना कौड़िया पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गैंगेस्टर एक्ट के 2 वांछित अभियुक्त इमरान उर्फ मान पुत्र अकरम, कालिया उर्फ रिंकू उर्फ जमुना प्रसाद पुत्र राम मिलन यादव निवासी चूटीपुर विरवा थाना कौडिया जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर अभियुक्त इमरान उर्फ मान के कब्जे से 1 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
उक्त अभियुक्तगण थाना कौड़िया में पंजीकृत मु0अ0स0 16/2023 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वाछिंत थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू0 25,000-25,000 का पुरस्कार घोषित किया था।कौड़िया पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिनके पास एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ