Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नेपाल की 26 फ्लोर मिलों को कोटा गेहूं के निर्यात से राहत



उमेश तिवारी

महराजगंज:नेपाली वित्त मंत्रालय की पहल पर भारत सरकार ने नेपाल की 26 फ्लोर इंडस्ट्री को कोटा के तहत गेहूं खरीद की अनुमति दे दी है। इसके तहत नेपाल की 26 फ्लोर मिलों को भारत से गेहूं का निर्यात शुरू हो गया है। इससे गेहूं के अभाव से जूझ रहे नेपाल की फ्लोर मिलों को काफी राहत मिली है। बन्द पड़ी मिलों में फिर से उत्पादन शुरू हो गया है।


नेपाल के उद्योगपतियों ने इस पर खुशी जताई है। उद्योगपति अरुण गोयनका, श्रीचन्द्र गोयनका, सूरज भुसाल ने बताया कि नेपाल सरकार के वित्त मंत्रालय की पहल पर सिर्फ 26 इंडस्ट्री को कोटा के तहत परमिट मिला है। गेहूं के अभाव में बंद पड़ीं मिलें फिर से शुरू हो गई हैं। नेपाल में मैदा काफी महंगा हो गया था। दो से तीन दिन के आर्डर के बाद ही मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। निर्यात की अनुमति से काफी राहत मिली है।


इस संबंध में कस्टम अधीक्षक एसके पटेल ने बताया कि नेपाल की कुछ फ्लोर इंडस्ट्री को 400-500 एमटी कोटा मिला है। केवल उन्हीं को गेहूं जा सकता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे