Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:ग्रामीण इलाकों में बेहतर कम्प्यूटर शिक्षा के लिये अजीत दीक्षित प्रदेश में रहे अव्वल



गोण्डा। जनपद गोण्डा के करनैलगंज में आरजीसीएसएम कोटा द्वारा संचालित एकेडमी आफ कम्प्यूटर लर्निग के केन्द्र निदेशक अजीत प्रताप दीक्षित को ग्रामीण इलाकों में रहने वाले शिक्षित बेरोजगारों व छात्र छात्राओं को बेहतर कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिये हेड आफिस कोटा द्वारा लीडरशिप एक्सलेंस आवार्ड से नवाजा गया है। यह आवार्ड प्रतिवर्ष पूरे भारत में संचालित आरजीसीएसएम के केन्द्र निदेशकों को उनके कार्यो के आधार पर प्रदान किया जाता है। इस बार संस्था द्वारा आवार्ड सेरेमनी का आयोजन दिल्ली के संविधान क्लब आफ इण्डिया के सभागार में आयोजित किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित तमाम प्रदेशों से कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले केन्द्र निदेशकों को आमन्त्रित किया गया था। इसी क्रम में गोण्डा से एकेडमी आफ कम्प्यूटर लर्निग के केन्द्र निदेशक अजीत प्रताप दीक्षित व उनकी पत्नी मालती दीक्षित को भी आमंत्रित किया गया था। आवार्ड प्राप्त कर लौटे केन्द्र निदेशक अजीत प्रताप दीक्षित का करनैलगंज स्थित उनके संस्थान पर जोरदार स्वागत किया गया। संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षक रमेश पाण्डेय ने फूल मालाओं सहित तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के प्रशिक्षक वीपी पाडें, विष्णु शुक्ला, सुहेल खान, गुफरान अंसारी, प्रदीप मौर्या, श्रीपाल मौर्या, ललित कुमार, अरूण कुमार, मोहम्मद जौव्वाद, जैनव फातिमा, रोहित यादव सहित छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। संस्था कार्यालय ऐडमिन शहजादी कुरैसी ने सभी का आभार जताया। संस्था की उपलब्धि पर दीपिका दीक्षित, वर्तिका दीक्षित, शुभम दीक्षित, कन्हैया मिश्रा आदि ने सराहना की।

इनके द्वारा मिला संम्मान

विगत गुरूवार को संविधान क्लब आफ इण्डिया के सभागार में आयोजित समारोह में संस्था के चेयरमैन डाक्टर केपी सिंह, आरती शर्मा व महेन्द्र सिंह खींची ने संयुक्त रूप से आवार्ड व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


लोक सभा स्पीकर ओम विड़ला ने केन्द्र निदेशकों का हौसला अफजाई में दिया भोज

इस मौके पर लोक सभा स्पीकर श्री ओम विड़ला ने केन्द्र निदेशकों की सराहना करते हुए अपने निवास 20 अकबर रोड पर एक भोज का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होने केन्द्र निदेशकों के साथ फोटो भी खिचवाई।


लोक सभा व राष्ट्रपति भवन का किया अवलोकन

विभिन्न राज्यों से आये केन्द्र निदेशकों को लोक सभा व राष्ट्रपति भवन भी ले जाया गया। जहां लोक सभा सदन संचालन व राष्ट्रपति भवन के बारे में जानकारी दी गयी। लोक सभा राष्ट्रपति भवन में तैनात अधिकारियों ने केन्द्र निदेशकों का स्वागत करते हुए उन्हें सदन की महिमा से अवगत कराया।


प्रधानमंत्री संग्राहलय का भी किया अवलोकन

संस्था के चेयरमैन डाक्टर केपी सिंह ने सभी केन्द्र निदेशकों को प्रधानमंत्री संग्राहलय का भी अवलोकन कराया। जहां तैनात अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों सहित बहुत ही रोचक जानकारियां प्रदान की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे