मैराज शेख मसकनवा गोण्डा: अच्छी सोच फाउंडेशन के संस्थापक नजीर मोहम्मद द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार उत्तम एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा क...
मैराज शेख
मसकनवा गोण्डा: अच्छी सोच फाउंडेशन के संस्थापक नजीर मोहम्मद द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार उत्तम एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्र मे प्राथमिक विद्यालय एवं मदरसों सहित अनेक गाँव मे जाकर बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जारहा है जिससे गाँव गरीब के बच्चे शिक्षित होकर महान बने औऱ देश के लिए कुछअच्छा कर सके तभी देश विकसित होगा औऱ यह सब उत्तम शिक्षा के माध्यम से ही सम्भव है इसी क्रम मे बुधवार को।
बभनजोत ब्लाक के ग्राम पंचायत बढ़यां में अच्छी सोच फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए प्रोत्साहित तथा पुरस्कृत किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत गाकर तथा शिक्षा का महत्व एक नाटक कार्यक्रम के जरिए किया गया तथा अच्छी सोच फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे कार्य की जमकर तारीफ करते हुए उपस्थित समस्त स्टाफ एवं अभिभावक गण ने कहा कि अच्छी सोच फाउंडेशन के अध्यक्ष नजीर मोहम्मद ने जिस तरह से बच्चों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है।कार्यक्रम में उपस्थित रहे
हकीकुल्लाह ए आर पी,संवन्त वर्मा ए आर पी,राम बिलास वर्मा प्रधानाध्यापक,संध्या वर्मा सहायक अध्यापक, नूर अहमद, शिक्षा मित्र अच्छी सोच फाउंडेशन के सदस्य डॉ राजेंद्र प्रसाद जयसवाल, डॉ विजय राजभर, राजू जयसवाल तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।
COMMENTS