रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भूमि घोटाला मामले में आरोपी अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के घर पर एसआईटी की टीम ने छापेमारी करके आवश्यक दस्तावेज को खंगाला और कुछ अभिलेखों को कब्जे में लिया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के सकरौरा ग्रामीण स्थित एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह के घर पर बुधवार की सुबह विशेष जांच दल एसआईटी ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने करीब 2 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें जमीन घोटाले से सम्बंधित जरूरी दस्तावेजों को पूर्व प्रधान उपेंद्र मिश्र, अतुल सिंह की मौजूदगी में कब्जे में लिया। एसआईटी टीम में निरीक्षक अखिलेश यादव के साथ लेखपाल, राजस्व निरीक्षक खरगूपुर सहित क्राइम ब्रांच व स्थानीय कोतवाली से उपनिरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक मिर्जा वाहिद, आरक्षी अभिलोक, आशीष आदि शामिल रहे।
Tags
gonda