रजनीश /ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। बार एसोसिएशन करनैलगंज के तत्वाधान में दो दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। तहसील में केसीसी बंधक पत्रावलियों में राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश के बावजूद दाखिल खारिज न किए जाने के संबंध में सोमवार व मंगलवार को धरना दिया गया। धरना स्थल पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने धरना सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद के निर्देश 26 मार्च 1985 (एलआर) में कहा है कि केसीसी बंधक दाखिल खारिज भार सहित किया जाय। इस स्पष्ट निर्देश के बावजूद यहां के तहसीलदार एवं नायब हजारों बंधक दाखिल खारिज की पत्रवलियों में आदेश पारित नहीं किया जा रहा है यह मनमानी अब नहीं चल पाएगी। धरना स्थल पर। धरना स्थल पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप बली सिंह, सत्य नारायण सिंह, सुरेन्द्र द्विवेदी, केडी सिंह, श्यामधर शुक्ल, धर्मेन्द्र मिश्रा,पवन कुमार शुक्ल, वीरेंद्र विक्रम तिवारी, संजय मिश्रा, चन्द्र प्रकाश मिश्र, सुशील सिंह, अवधराज शुक्ल, गोपाल तिवारी, रामबाबू पाण्डेय आदि अधिवक्ता व तहसील के स्टाम्प वेंडर्स धरना स्थल पर उपस्थित रहे।