Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कस्तूरबा की लेखाकर को विद्यालय छोड़ घूमना पड़ा महंगा, दस के खिलाफ कार्यवाही के आदेश



बीएसए ने जनपद के प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान पायी भारी खामियां

उमेश तिवारी

महराजगंज: शनिवार को बीएसए आशीष सिंह जनपद के कई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने निकले। इस दौरान विद्यालयों में भारी कमियाँ पायी गयी। जांच के दौरान बीएसए ने 10 अध्यापकों का वेतन बाधित करते हुए कईयों को नोटिस जारी किया है।

कई अध्यापकों के वेतन बाधित किये गये जिनमें फरेंदा के मनीकौरा, लक्ष्मीपुर के पुरंदरपुर, बोकवां, विशुनपुर, पोखरभिंडा, नौतनवा के बिचला टोला, पहुनी त्रिलोकपुर, बेलभार रेहरा शामिल हैं।

वहीं कस्तूरबा विद्यालयों में से मिठौरा की वार्डेन अनुपस्थित मिली तो वहीं सदर में 100 छात्राओं में से 70 छात्राएँ अनुपस्थित पायी गईं।

लेखाकार सीमा गोयल विद्यालय में न मौजूद होकर बीएसए ऑफिस में उपस्थित रहीं जिससे इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।बीएसए के इस कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे