Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खीरी:डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस।



आयुष मौर्या 

धौरहरा खीरी। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पहुँचे जिलाधिकारी ने फरियादियो की शिकायतें सुनी। तहसील धौरहरा मे जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। सोमवार को तहसील के सभागार मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कुल 44 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे फरियादियो ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। विभाग वार प्राप्त शिकायतें राजस्व विभाग की 16 पुलिस विभाग की 17, विकास विभाग की 5,नगर पंचायत की 2,आपूर्ति की 2,विद्युत विभाग की 1,प्रोबेशन विभाग की 1 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से राजस्व विभाग की 5 शिकायतों का शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष बची शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा,मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह,सीएमओ,जिला विकास अधिकारी,एसडीएम धौरहरा धीरेन्द्र सिंह,तहसीलदार भीम चन्द्र, नायब तहसीलदार धौरहरा शशांक शेखर मिश्रा, वीरेंद्र यादव, बीडीओ धौरहरा चन्दन देव पाण्डेय, नीरज दुबे, प्रीति तिवारी सहित समस्त जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।



सीडीओ ने गौशाला का किया उद्घाटन।

धौरहरा खीरी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने विकाश क्षेत्र धौरहरा की कई ग्राम पंचायतो का स्थलीय निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत कलुवापुर मे गौशाला का उद्घाटन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा कार्य पर डिले पेमेंट जो की लगभग 7% है को और कम करने के सख्त निर्देश दिए गए साथ ही मजदूरों को अधिक से अधिक कार्य में लगाने को कहा गया। कार्य की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया सही पाई गई। मौके पर उपस्थित तकनीकी सहायक द्वारा कार्य की तकनीकी डिटेल्स को बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान बीडीओ चन्दन देव पाण्डेय,सचिव अभिषेक, योगेंद्र, आशुतोष, निधि, राममिलन, उदय प्रताप,सहित सभी पंचायत सचिव मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे