उमेश तिवारी
महराजगंज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 16 फरवरी से होने वाली परीक्षा को नकलविहीन, सुचितापूर्ण व शांतिमय ढंग से निपटाने के लिए डीएम सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को धनेवा-धनेई स्थित जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में बैठक की। इसमें सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, केंद्र व्यवस्थाप मौजूद रहे। इसमें डीएम ने परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए कई कड़ा दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे आन होने चाहिए। जनरेटर बंद होने, इनवर्टर काम नहीं करने, बिजली नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा। कैमरा बंद मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक की जवाबदेही तय की जाएगी। जिस विद्यालय में नकल करते कोई मिला, वहां के केंद्र व्यवस्थापक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
खबरे