विधायक नौतनवा ने सांसद खेल स्पर्धा का किया उदघाटन, खेल भावना की दिलाई शपथ | CRIME JUNCTION विधायक नौतनवा ने सांसद खेल स्पर्धा का किया उदघाटन, खेल भावना की दिलाई शपथ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विधायक नौतनवा ने सांसद खेल स्पर्धा का किया उदघाटन, खेल भावना की दिलाई शपथ



उमेश तिवारी

 महराजगंज:सांसद खेल स्पर्धा के तहत आज शुक्रवार को विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के बरवा कला स्थित महंत बाबा अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम में मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इसके उपरांत उन्होंने खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को खेल के लिए शपथ दिलाया और प्रतिभागियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी। 

इसके पहले विधायक नौतनवा का विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया। साथ ही विधायक नौतनवा का ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया ने फूल माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया।

सांसद खेल प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी रहे। जबकि कार्यक्रम अध्यक्षता नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने किया। 

इस मौके पर विधायक नौतनवा ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। यहां भाग ले रहे खिलाड़ी आगे चलकर अपने गांव ,जनपद ,प्रदेश व देश का मान बढ़ाएंगे। प्रदेश में हर युवा के मन में खेल के प्रति भाव पैदा हो, इस विश्वास के साथ इस खेल का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर सोनौली के भाजपा नेता समीर त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रदीप सिंह,बबलू सिंह, ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह, व्यापारी नेता बबलू सिंह, जितेंद्र जायसवाल, बृजेश मणि त्रिपाठी, कन्हैया साहू, विशुन देव चौरसिया,रामानंद रौनियार, निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान, उमेश जायसवाल, आशुतोष त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवा आनंद कुमार मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे