उमेश तिवारी महराजगंज:समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आज नौतनवा नगर के युवा सड़क पर आ गए ...
उमेश तिवारी
महराजगंज:समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आज नौतनवा नगर के युवा सड़क पर आ गए और नारेबाजी करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन किया।
आज बुधवार की दोपहर को नौतनवा नगर के युवा स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर सड़क पर उतर गए और नौतनवा तहसील के सामने माता बैनेलिया मार्ग पर अधिवक्ताओं के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका।
इस दौरान युवाओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में नारेबाजी किया और उनके पुतले को पीटते हुए दहन किया।
पुतला दहन के दौरान युवा नेता आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी कर स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
इस मौके पर मुख्य रूप से नौतनवा तहसील के अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव, वेद प्रकाश शुक्ला, उमेश मणि त्रिपाठी, संतोष पांडे, अमरीश मोर्य, मनोज मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, आदित्य नारायण, सूर्य मिश्रा सहित बड़ी संख्या में युवा और अधिवक्ता मौजूद रहे।
COMMENTS