Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ज्योतिषपीठ शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने श्रीराम नाम संकीर्तन के साथ संस्कारित शिक्षा की महत्ता को लेकर दिये शुभाशीष



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य श्री वासुदेवानंद सरस्वती जी महराज ने शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण एवं स्वस्तिवाचन के साथ अमावां स्थित कैपिटल पब्लिक स्कूल के प्रथम शैक्षिक महोत्सव का शुभारंभ किया। शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी ने विद्यालय के प्रशासनिक एवं शैक्षिक भवनो को मेधावियों को समर्पित करते हुए उनके संस्कारित मेधा के उन्नयन की मंगलकामना की। कार्यक्रम का शुभारंभ शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती की उपस्थिति मे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व स्कूल के चेयरमैन एसपी पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद भजन गायकों ने मां सरस्वती की वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। ज्योतिषपीठ शंकराचार्य ने श्रीराम नाम संकीर्तन के साथ अपने संदेश में कहा कि संस्कारित शिक्षा से ही देश की मेधा को शक्ति मिल सकेगी। उन्होनें विद्यालय के शिक्षाविदो के प्रति भी मंगल आशीर्वाद व्यक्त करते हुए कहा कि गो-पूजा तथा प्रभु नाम के प्रति अनुराग से संरक्षित शिक्षा ही लोक मंगल की साधना को फलीभूत किया करती है। शैक्षिक समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षा ही दुनिया की बाजार में आज सबसे शक्तिशाली हथियार है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षा का मजबूत परिवेश तैयार कर विकास की भी गति को दिशा दिया करती है। उन्होने स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से रामपुर खास में शिक्षा के हब को मजबूती देने के लिए इस विद्यालय के भी विकास तथा शिक्षार्थियों को संसाधनो की उपलब्धता कराये जाने मे सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रारम्भ मे चेयरमैन एसपी पाण्डेय ने विद्यालय की स्थापना के मूल्यो पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कारयुक्त भविष्य सौपने की भी प्राथमिकताएं गिनायीं। कार्यक्रम में शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महराज का आयोजन समिति द्वारा अभिषेक किया गया। वहीं कैपिटल पब्लिक स्कूल तथा युवा चेतना मंच द्वारा शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा, लेखन, न्यायिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र मे योगदान देने वालों विशिष्ट लोगों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन ललित पाण्डेय ने किया। सह संयोजक समाजसेवी भानु पाण्डेय ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला जज परमानंद शुक्ल, पं. विद्याभूषण शुक्ल, रामकिशोर शास्त्री, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने भी अपने विचार रखते हुए शंकराचार्य  का सारस्वत स्वागत किया। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, डा. पुरूषोŸाम शुक्ल, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिल मिश्र, बृजेश द्विवेदी, अमरनाथ शुक्ल, लव त्रिपाठी, रामअवध त्रिपाठी, आचार्य राजेश मिश्र, संतोष पाण्डेय, धीरेन्द्र पाण्डेय, सिंटू मिश्र, हरकेश वर्मा, रामसजीवन तिवारी, शास्त्री सौरभ, आरएल चतुर्वेदी, छवि नारायण पाण्डेय, गुरूवचन सिंह, अमर बहादुर सिंह आदि रहे। इसके पूर्व शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती का लालगंज चौक पर भी अनुयायियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर भी शंकराचार्य वासुदेवानंद जी पर पुष्पवर्षा हुई दिखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे