Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:पुलवामा शहीदों के स्मृति मे श्रद्धांजलि सभा एंव कैंडलमार्च



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़:आल टीचर्स & इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) द्वारा पुलवामा शहीदों की स्मृति मेश्रद्धांजलि सभा कम्पनी गार्डेन मे किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सहप्रभारी अखिलेश कुमार के गीत अर्धसैनिक बलो को समर्पित करते हुए की गयी।श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम कीअध्यक्षता सी.पी.राव तथा संचालन सुरेन्द्र विमल जिला संगठन मंत्री ने किए। जिसमे मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह सेवानिवृत्त  भारतीय सेना नायक रहे।कार्यक्रम मे पधाधिकारी,शिक्षक,कर्मचारी, अधिकारी, एंव समाज सेवी लोगो ने शहीदों की याद मे कार्यक्रम मे शामिल हुए।श्रद्धांजलि सभा के बाद कैंडलमार्च अम्बेडकर से पी.डब्ल्यू डी.आफिस, सिंचाई विभाग के पास जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय पर पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा मे तब्दील हो गया।मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह ने कहा कि भारत माता की रक्षा करने वाले भारत के  बीर सपूतों को नमन् करते है।हम सब की मांग है कि अर्धसैनिक बलो के जवानों की पुरानी पेंंशन की पहले बहाली हो।डा.विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले देश के सजग प्रहरी अर्धसैनिक बल के जवानों को पुरानी पेंशन अनिवार्य रुप से मिलनी चाहिए।पार्वती विश्वकर्मा जिला संयोजिक ने कहा कि जब सांसद विधायक पेंंशन ले सकते है तो अर्धसैनिक बल को क्यों नही पेंंशन दे सकते है।संजय यादव जिलामंत्री ने शहीदों को नमन् करते हुए कहा कि शहीदों के सम्मान में हमेशा अटेवा मैदान मे रहा है।अध्यक्षता सी.पी.राव जिला संयोजक ने अपने संबोधन मे कहा कि आज हम सब सुरक्षित है तो देश के जवानों की वजह से ही सुरक्षित है।इस लिए हम सब मांग करते है कि अद्धसैनिको की पेंंशन बहाल की जाए तथा शहीद हुए अर्धसैनिक बल के जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए।सभा मे उपस्थित सभी कर्मचारियों ने सैनिक कार्यालय मे लगी सैनिक पट्टशिलाओ पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन् किया।

कार्यक्रम में सीपी राव, विश्वदीप सिंह,सुरजीत कुमार,करुणा शंकर,सुरेन्द्र कुमार विमल,पार्वती विश्वकर्मा,बसन्त सरोज, सत्येन्द्र प्रताप सिंह,कुलदीप सिंह(भूत पूर्व सैनिक),अरशद अली, अवधेश बहादुर,विमल राव,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,सन्त कुमार वर्मा,राम लाल गुप्ता,राजकुमार सरोज,विजय शंकर गुप्ता,महेश मणि, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, अशोक कुमार यादव,संजय यादव,अखिलेश कुमार, अमित पटेल,कृष्ण कुमार चौरसिया, राजेन्द्र प्रताप,डॉक्टर सुशील,डॉक्टर सत्येन्द्र, राम सजीवन,अवधेश बहादुर,रीता,अर्पिता, शोभा विश्वकर्मा आदि शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे