A crazy addict youth tried to strangulate three innocent children by taking them to the sugarcane field
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक सिरफिरे नशेड़ी युवक ने तीन मासूम बच्चों को टॉफी देने के बहाने गन्ने के खेत में ले जाकर गला दबाकर मारने का प्रयास किया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर जब लोग दौड़े तो सिरफिरा युवक भाग निकला। जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। ग्राम नारायनपुर माझा पूरे रायपुरवा निवासी जीवनलाल ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें कहा गया है कि उसके पुत्र शुभम तथा कुलदीप पुत्र लक्ष्मी प्रसाद उसकी 8 वर्षीय सीमा पुत्री को गांव का ही एक सिरफिरा व्यक्ति टॉफी देने के बहाने खेत में बुलाकर ले गया और गन्ने के खेत में पहुंचने के बाद जान से मारने का प्रयास करते हुए बच्चों का गला दबाने लगा। उसी बीच एक बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया जिसकी आवाज सुनकर जब लोग दौड़े तो वह बच्चों को छोड़कर भाग गया। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। इस संबंध में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में है युवक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। पुलिस इस गंभीर मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
COMMENTS