Showed her private part to the opposition woman in front of the women of her house, threatened
गोण्डा:वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक बेशर्मी की हद पार करने का मामला प्रकाश में आया है मामले में पीड़िता ने 3 महिलाओं सहित 5 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
वजीरगंज पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार पीड़िता के घर विपक्षी 3 महिलाओं संघ उसके घर आए और अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर उसको दिखाने व धमकाने लगे।
पीड़िता ने लगाए गए आरोपों में कहा है कि विपक्षी मेरे सहन दरवाजे पर आए जिसमे एक अपना प्रायवेट पार्ट निकालकर दिखा रहे थे और बतमीजी क्षेणखानी और भद्दी-2 गालिया दे रहे थे और परिवार के लोग मिलकर साथ दे रहे थे और धारदार हसियाँ लेकर सर कलम करने की धमकी दे रहे थे। पीड़िता का कसूर सिर्फ इतना है कि उन्होने इनके खिलाफ गवाही दे दी है।
पीड़िता की तहरीर पर वजीरगंज पुलिस ने छेड़खानी गाली गुप्ता सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
COMMENTS