As soon as Karnailganj tehsil opened, the advocates protested by shouting slogans
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील खुलते ही अधिवक्ताओं की नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू हो जाता है। शुक्रवार को भी अधिवक्ताओं ने पूरे तहसील में घूम-घूम कर जबरदस्त तरीके से नारेबाजी किया और शासन प्रशासन विरोधी नारे लगाए। तहसील करनैलगंज में केसीसी बंधक भूमि के बैनामे की दाखिला ख़ारिज न होने को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार अनवरत जारी है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय व तहसील परिसर के सामने प्रदर्शन किया। तथा खतौनी पर आदेश जारी न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। जिसका नेतृत्व अधिवक्ता प्रताप बली सिंह ने किया। संघ के अधिवक्ताओं का कहना है जब तक तहसील में केसीसी बंधक भूमि के बैनामे की दाखिल ख़ारिज नहीं होती तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में पीबी सिंह, अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी, ह्रदय नारायन मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, अरविन्द शुक्ल, बाबादीन मिश्र, केडी सिंह, अमरेश चौबे, कुंदन अवस्थी, हनुमंत दूबे, सुरेंद्र दूबे सहित आदि शामिल रहे।
COMMENTS