Electricity department is inviting a big accident
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बिजली विभाग की कार्यशैली किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। करनैलगंज नगर के स्टेट बैंक के पीछे मोहल्ला बमपुलुस में करीब 3 सप्ताह पूर्व बिजली का एक खंभा किसी अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया और वह खंभा जमीन की सतह पर टूटा हुआ है। खंभा बिजली के तार के सहारे लटका हुआ है और लगातार बिजली सप्लाई भी की जा रही है। मोहल्ले वासियों द्वारा इस संबंध में कई बार विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत की गई मगर अब तक न तो किसी ने न खंभा बदला और न देखने आया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह खंभा रोड पर लटक रहा है और किसी दिन यह गिर भी सकता है इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उधर विद्युत उपखंड अधिकारी नरसिंह नारायन भारतीय का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं थी इस संबंध में जेई को भेजकर जांच कराया जाएगा।
COMMENTS