उमेश तिवारी
महराजगंज:बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से गांव के युवक द्वारा बलात्कार का प्रयास किया गया। सोमवार को पीड़िता के दादा ने थाने पर तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की।
पीड़िता के दादा ने बताया कि सोमवार शाम उसकी नातिन गांव के ही एक दुकान से सामान ले कर घर जा रही थी रास्ते में अकेला देख गांव का एक युवक उसके साथ बलात्कार का प्रयास करने लगा ,और मारा पीटा। बालिका के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। भीड़ देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता के बाबा ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की।
इस सम्बंध में नवागत थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ