Program of counter Qawwali, there will be a competition between Qawwal Ghulam Habib Painter and Qawwal Junaid Sultani on March 5.
मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें जवाबी कव्वाली होगा और कव्वाली में कव्वाल सुल्तान हबीब पेंटर अलीगढ़ तथा जुनेद सुल्तानी बदायूं शामिल होंगे
मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलावा मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है यहां पर कव्वाली सुनने के लिए जिले से बाहर के लोग भी आते हैं और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी तैनात रहती है
यह जानकारी देते हुए कमेटी अध्यक्ष इरान अली ने बताया कि यहां हजरत शेख सम्मन वली की दरगाह पर यह कव्वाली का प्रोग्राम होगा उन्होंने बताया कि 4 तारीख को तकरीर का प्रोग्राम भी होगा इसमें जिले के बाहर के मौलाना आएंगे जो तकरीर में शामिल होंगे यहां पर 2 दिन लंगर का भी कार्यक्रम किया जाता है जहां पर आए हुए हिंदू मुस्लिम के लिए अलग-अलग खाना बनता है और सभी लोगों को खिलाया जाता है लंगर में हजारों से अधिक लोग शामिल होते हैं!
COMMENTS