Complaint of encroachment and road blocking on asphalt road, anger among villagers
राम जनक वर्मा
अलावल देवरिया गोण्डा।विधायक निधि से कराए जा रहे डामर रोड पर अतिक्रमण व अवरुद्ध किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने धानेपुर पुलिस से की है।ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शिकायती प्रार्थनापत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत पूरे तेंदुआ के मजरा झगरू पुरवा में विधायक निधि से रोड का कार्य कराया जा रहा है।जिसपर जयराम व परमेश्वर पुत्रगण भगवती द्वारा दबंगई करके लगभग 30 फुट चकरोड जो पूर्व में प्रधान इकबाल खां द्वारा पटाया गया था उसपर अतिक्रमण करके घूर,राखी,पाती आदि रखकर कब्जा कर लिए हैं।
जिससे करीब पच्चीस घरों का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत धानेपुर पुलिस से की थी।लेकिन कई दिन बीत जाने पर जब उचित कार्रवाई न हुई तो गुस्साए ग्रामीणों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
COMMENTS