DM and SP released Mahotsav Darpan with MP
कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। बाबा धाम मे देवाधिदेव महादेव श्री घुश्मेश्वर के आध्यात्मिक गौरव तथा बाबा से जुडी जनश्रुति एवं धाम के माहात्म्य व पर्यटन विकास से जुडी अटठाईसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव दर्पण-2023 का जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व एसडीएम सौम्य मिश्र, सीओ रामसूरत सोनकर व अन्य अतिथियों ने समारोहपूर्वक विमोचन किया। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता व रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना के संपादन मे अटठाईसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव पर आधारित स्मारिका महोत्सव दर्पण के जरिये लोगो को बाबा धाम की महत्ता, पौराणिकता एवं पर्यटन नगरी के अदभुत विकास की वृहद जानकारियां दी गई है। महोत्सव दर्पण मे बाबा घुइसरनाथ के स्वस्फुटित लिंग के सुफल मंगलफल और सई पार स्थित करील के वृक्ष तथा उपलिंग बूढ़ेश्वरनाथ के साथ प्रथम महोत्सव की शुरूआत से लेकर विगत सत्ताईस वर्षो से हो रहे महोत्सव की सांस्कृतिक उपलब्धियो पर भी प्रकाश डाला गया है। वहीं महोत्सव दर्पण मे बाबा धाम मे दो दो पैदल यात्री सेतु, एकता सरोवर, सांस्कृतिक रंगमंच, सीसी परिक्रमा मार्ग, सोलर पावर प्लांट, परिक्रमा छाजन, पेयजल टंकी, चिकित्सालय व विद्युत उपकेंद्र के साथ जुडी विकास गाथा का भी सचित्र प्रस्तुतीकरण लोगो को पसंद आया। विमोचन समारोह का संचालन महोत्सव दर्पण के कार्यकारी संपादक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर विशालमूर्ति मिश्र, राममिलन तिवारी, भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, सुधाकर पाण्डेय, आशीष उपाध्याय, रामबोध शुक्ल आदि रहे।
COMMENTS