Entry door collapses due to dumper collision in Sangramgarh, two people including dumper driver killed
कुलदीप तिवारी
प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के संग्रामगढ़ रामपुर ब्लॉक के पास सड़क पर निर्मित प्रवेश द्वार में डंपर की टक्कर से गेट गिर जाने से डंपर के चालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के पश्चात लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही संग्रामगढ़ पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और शव को लोगों के सहयोग से मलबे से बाहर निकाला।स्थानीय लोगों ने बताया कि मरने वाले दोनों लोग गंगा एक्सप्रेस वे हाईवे में काम करने वाले थे।आस पास के लोगों ने बताया कि डंपर का ट्राला ऊपर उठा हुआ था। जिससे प्रवेश द्वार में टक्कर लगी और गेट डंपर पर गिर गया। जिससे डंपर का चालक और उसमें सवार एक अन्य मजदूर की मौत हो गई। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
COMMENTS