Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: अनियंत्रित पिकअप और बाइक की आमने सामने टक्कर मे एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल



मोहम्मद सुलेमान

 गोण्डा। बाइक व पिकप के आमने-सामने हुए टक्कर में बाइक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई।बाइक सवार गम्भीर रुप घायल हो गया।घायल को ग्रामीणो की मदद से सीएचसी लाया गया।जहां घायल का इलाज जारी है।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लिया।घटना के बाद पिकप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मनकापुर-बभनान मार्ग पर स्थित अशरफपुर मोड के पास खोडारे क्षेत्र दहलवा गांव के रहने वाले अब्दुल वारी उम्र60वर्ष पुत्र सफीक उल्ला बारी गांव के ही रहने वाले नियाज उम्र55वर्ष पुत्र हकीक उल्ला के साथ बाइक पर सवार हो कर मनकापुर आते समय अशरफपुर मोड के पास मनकापुर से जा रही पिकप से आमने-सामने टक्कर हो जाने से बाइक चालक नियाज की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना में घायल अब्दुल को ग्रामीणो की मदद से डायल108से सीएचसी लाया गया।जहां चिकित्सको द्वारा इलाज जारी है। घटना के बाद आनन-फानन पिकप चालक वाहन समेत फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।वही प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनो को घटना की सूचना भेज दी गई और तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे