Gonda DM did surprise inspection of all the offices and courts of Collectorate
राकेश कुमार सिंह
गोंडा: बुधवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर सभी कार्यालयों में एवं न्यायालयों में साफ-सफाई व्यवस्था एवं अपर जिलाधिकारी न्यायालय, मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय, डीडीसी न्यायालय, एसओसी न्यायालय, संग्रह कार्यालय, अभिलेखागार, निर्वाचन कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम, भूलेख कार्यालय, परिवार लिपिक, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, विनियमित क्षेत्र, जिला सूचना कार्यालय, जिला प्रोवेशन कार्यालय, चकबन्दी कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों व अन्य सभी ऑफिसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, तहसीलदार न्यायिक राजीव मोहन सक्सेना, प्रशासनिक अधिकारी नईम, नाजिर सदर वीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा फाइलों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही कार्यालय के सभी पटल सहायकों व कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि यहां पर आने वाले आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उनके समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, अपर उप जिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार न्यायिक राजीव मोहन सक्सेना सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
COMMENTS