Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एमएलके पीजी कॉलेज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रारंभ



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान में चल रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के कुल अनुशासन प्रोफेसर पीके सिंह का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के क्रीडा अध्यक्ष अजहरुद्दीन एवं खेल प्रशिक्षक श्रीनारायण सिंह ने स्वागत बैच और माला पहना कर किया । दोपहर 2:00 बजे तक विभिन्न प्रतियोगिताओं के विवरण आ चुके जिसमें 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रमोद कुमार प्रथम, नवल किशोर चौहान द्वितीय एवं सत्येंद्र प्रताप पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 800 मीटर बालिका वर्ग में सुमन सिंह प्रथम, कन्या वती द्वितीय व सपना कनौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । गोला फेक बालक वर्ग में आदर्श सिंह प्रथम स्थान, हरिशंकर द्वितीय एवं लव तिवारी तृतीय स्थान, गोला फेक बालिका वर्ग में अमीषा वर्मा प्रथम, मानसी सिंह द्वितीय एवं हरिया रफीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालक वर्ग लंबी कूद मे प्रदीप कुमार प्रथम, अवधेश कुमार वर्मा द्वितीय और मोहम्मद इरफान तृतीय स्थान प्राप्त रहे । बालिका वर्ग लंबी कूद में रेखा प्रथम, सोनाली त्रिपाठी द्वितीय तथा अर्पिता यादव तृतीय स्थान पर रहीं । डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में मोहम्मद नसीम प्रथम, आदर्श सिंह द्वितीय एवं बृजभूषण तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में शिवानी श्रीवास्तव प्रथम, सुमन सिंह द्वितीय व मानसी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं । शतरंज बालक एवं बालिका वर्ग का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह एवं प्रोफेसर मोइनुद्दीन अंसारी ने किया । मंच का सफल संचालन प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र ने किया । इस अवसर पर प्रोफेसर एसएन सिंह, प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह, पूर्व क्रीडा अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर सुनील मिश्रा, डॉ अनुज सिंह, डॉक्टर विनीत कुमार, डॉक्टर मानसी पटेल, डॉक्टर मंजिता यादव, डॉक्टर शीशपाल सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे । क्रीड़ा अध्यक्ष अजहरुद्दीन ने बताया कि आयोजन का समापन कल 3:00 बजे किया गया । उन्होंने बताया कि शेष बचे खेलों का शुभारंभ गुरुवार की सुबह 10:00 बजे से ही शुरू कर दिया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे