Fierce fight over over rating at English liquor shop
राम जनक वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा । थाना धानेपुर क्षेत्र के अंतर्गत बाबागंज कस्बे में बीती रात अंग्रेजी शराब की दूकान पर ओवर रेटिंग को लेकर ग्राहक व दुकान के सेल्स मैन के बीच मारपीट हो गई। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को कई लोग जमकर पीट रहे है।बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम दो व्यक्ति बाबागंज कस्बे में स्थित अंग्रेजी शराब की दूकान पर शराब खरीदने आए थे। इसी दौरान निर्धारित मूल्य से अधिक रुपया लेने को लेकर दुकानदार व ग्राहक के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना आगे बढ़ गया कि दूकानदार ने अपने परिवारीजनों को बुलाकर दोनो युवकों से मारपीट शुरू कर दी। एक युवक मौका पाकर फरार हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना धानेपुर पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना धानेपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर युवक व दुकानदार दोनों को थाने ले आई।चर्चा यह भी है कि शराब दुकानदार कई महीनों से ओवर रेट में शराब बेच रहा था।जिसपर आबकारी विभाग अंकुश नही लगा पा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जाँच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।
COMMENTS