Former chairman Guddu Khan offered water to Bholenath on Shivratri and prayed for the happiness and peace of the city
उमेश तिवारी
महराजगंज : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नौतनवा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गुड्डू खान ने नौतनवा नगर के दोमुहान घाट पर प्रतिस्थापित नीलकंठ भगवान शिव को जलाभिषेक कर शिव भक्तों में प्रसाद वितरित कर नगर की सुख- शान्ति व प्रगति के लिए प्रार्थना किया।
इस अवसर पर श्री खान ने बताया कि महाशिवरात्रि पर सच्चे व पवित्र मन से भगवान शिव के दर्शन मात्र से ही मानव की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं, ऐसी शक्ति है हमारे भोले बाबा की।
इस अवसर पर शाहनवाज खान, भानू कुमार, किसमती देवी, रोहित चौहान,राजेश व्वायड,शनि गोस्वामी, राजकुमार गौड़,अशोक कुमार, ऋषभ श्रीवास्तव,प्रमोद पाठक,अनुज राय, श्रवण कुमार,गर्व यादव, वीरेन्द्र शर्मा, आयूष जायसवाल, अमितेश पांडेय, नेबूलाल,ईश्वर चन्द गौतम, जावेद अहमद, जलीबुन निशा आदि लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS