संत के जीवन का उत्थान है गोंडा | CRIME JUNCTION संत के जीवन का उत्थान है गोंडा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संत के जीवन का उत्थान है गोंडा



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। मशहूर शायर के स्व.कुलदीप शोला की 17वीं पुण्यतिथि पर नगर के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। शायरों ने कुलदीप शोला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता कर रहे संतराम सिंह ने कामना की- संत के जीवन का उत्थान है गोंडा, पुनर्जन्म में भी जन्म का अरमान है गोंडा। संचालन कर रहे याकूब अज्म गोंडवी नहीं पेश किया- कुलदीप शोला को यूं याद करना है उत्तम, शोला का जमाना था शोला का जमाना है। उत्तम कुमार शोला ने भावुक होकर कहा- किसको अब बताऊं मैं, किसको अब जताऊं मैं, मन में है कसक किसे पापा अब बुलाऊं मैं। साथ ही गणेश तिवारी नेश, मुजीब अहमद सिद्दीकी, रसीद माचिस, अजय श्रीवास्तव, अवध राज वर्मा, सगीर सिद्दीकी, अल्ताफ हुसैन राईनी आदि ने भी कलाम पेश किये। संरक्षक अब्दुल गफ्फार ठेकेदार ने अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में शिव भगवान मिश्र, अमृत वर्मा, अब्दुल कयूम, मोहम्मद इरफ़ान, नसीम रौशन, फखरे आलम, सपना, निशा शोला, राजेश, वीके श्रीवास्तव, जीके श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे